12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

डेढ़ करोड़ ने संगम में डुबकी लगाकर बसंत ऋतु का किया स्वागत

तीसरे व अंतिम शाही स्नान में अखाड़े गाजे-बाजे के साथ निकले नहाने

2 min read
Google source verification
basant panchami

डेढ़ करोड़ ने संगम में डुबकी लगाकर बसंत ऋतु का किया स्वागत

प्रयागराज। कुंभ का तीसरा व अंतिम शाही स्नान रविवार को संपन्न हुआ। अंतिम शाही स्नान में अखाड़ें भव्य तरीके से पूरे उल्लास के साथ स्नान करने पहुंचे। बसंत पंचमी पर संगम में करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने भी आस्था की डुबकी लगाई। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान के लिए आठ किलोमीटर के एरियर में चालीस घाट बनाए गए थे। बसंत ऋतु के आगमन के साथ शाही स्नान कर अखाड़े अपने अपने डेरो में लौटने की तैयारी भी शुरू कर दिए हैं।
धर्मनगरी प्रयागराज में आस्था के सबसे बड़े आयोजन कुंभ में करोड़ों लोग पिछले एक माह में संगम स्नान कर चुके हैं। बसंत पंचमी पर तीसरे शाही स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी। बसंत पंचमी पर कुंभ आने वालों का सिलसिला 48 घंटे पहले ही प्रारंभ हो गया था।

जयघोष करते गाजे-बाजे के साथ निकले अखाड़े

रविवार की सुबह करीब सवा पांच बजे से अखाड़ों का शाही जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकलना शुरू हुआ। पूरे जोश और उल्लास के साथ अखाड़े जब एक एक कर आने शुरू हुए तो देखने वालों का तांता लग गया। सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री पंचायती अटल अखाड़ा निकला। करीब सवा छह बजे तक अपने तय समय में इन अखाड़ों ने शाही स्नान किया। उसके बाद पंचायती निरंजनी अखाड़ा, तपोनिधि श्री पंचायती आनन्द अखाडा पूरे वैभव के साथ पहुंचा और संगम में डुबकी लगाई। सुबह आठ बजे श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा/श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा/श्री शम्भू पंच अग्नि अखाड़ा के संत संगम पर पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा ने पूर्वान्ह 10.40 बजे, अखिल भारतीय श्री पंच दिगम्बर अनी अखाड़ा ने पूर्वान्ह 11.20 बजे पर संगम में शाही स्नान किया। अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा ने 12.20 बजे तो श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन ने दोपहर 1.15 बजे, श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन ने अपरान्ह 2.20 बजे तथा श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल ने अपरान्ह 3.40 बजे संगम घाट पर पहुंचकर स्नान किया।

डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

शाही स्नान के दौरान बसंत पंचमी स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुंभ क्षेत्र में चालीस घाट बनाए गए थे। रविवार की भोर से ही लोगों ने यहां डुबकी लगाना शुरू कर दिया। देर शाम तक यह सिलसिला जारी रहा।
प्रशासन के अनुसार रविवार को बसंत पंचमी पर करीब डेढ़ करोड़ ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेला प्रशासन ने चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात कर रखी थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आने-जाने के लिए अलग-अलग रूट बनाए गए थे।