10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

स्कूलों में 9 हजार से ज्यादा शिक्षकों की जल्द होगी भर्ती, एलटी ग्रेड और प्रवक्ता पद होंगे शामिल

अब उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सहायक अध्यापकऔर प्रवक्ता की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने लोक सेवा आयोग को करीब 9017 खाली पदों की सूची भेज दी है।

third grade teachers
Photo- Patrika

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रवक्ता की भर्ती का रास्ता अब साफ हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को करीब 9017 पदों का अधियाचन भेज दिया है।

9 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती

इससे पहले आयोग को 8905 पदों की सूची भेजी गई थी, लेकिन उसमें विषयवार आरक्षण की जानकारी नहीं थी, इसलिए आयोग ने वह अधियाचन वापस कर दिया था और कहा था कि विषयवार आरक्षण तय करके दोबारा भेजा जाए।

UPPSC जल्द ही इस भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा

अब लगभग दो महीने बाद निदेशालय ने सभी जरूरी जानकारियों के साथ नया अधियाचन भेज दिया है। बताया जा रहा है कि यह ई-अधियाचन दो दिन पहले आयोग को भेजा गया है। अब उम्मीद है कि UPPSC जल्द ही इस भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा, जिससे एलटी ग्रेड शिक्षक और प्रवक्ता बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों को बड़ा मौका मिलेगा।