scriptपीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी, 29 जून से 2 जुलाई तक होंगे छह पेपर | PCS Main Exam 2024 schedule released, six papers will be held from June 29 to July 2 | Patrika News
प्रयागराज

पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी, 29 जून से 2 जुलाई तक होंगे छह पेपर

PCS Exam: यूपीपीएससी ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा-2024 का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2025 तक होगी। इसका आयोजन प्रयागराज और लखनऊ में किया जाएगा।

प्रयागराजMay 27, 2025 / 08:08 am

Krishna Rai

PCS Main Exam 2024: उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक सेवाओं में करियर बनाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा-2024 का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2025 तक दो प्रमुख शहरों प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 947 रिक्त पदों को भरा जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में 15,066 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था, जो अब मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा चार दिनों तक दो-दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।
मुख्य परीक्षा का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:

29 जून (शनिवार):

प्रथम सत्र (9:00 AM – 12:00 PM): सामान्य हिंदी

द्वितीय सत्र (2:30 PM – 5:30 PM): निबंध

30 जून (रविवार):
प्रथम सत्र: सामान्य अध्ययन – प्रश्नपत्र 1

द्वितीय सत्र: सामान्य अध्ययन – प्रश्नपत्र 2

1 जुलाई (सोमवार):

प्रथम सत्र: सामान्य अध्ययन – प्रश्नपत्र 3

द्वितीय सत्र: सामान्य अध्ययन – प्रश्नपत्र 4
2 जुलाई (मंगलवार):

प्रथम सत्र: सामान्य अध्ययन – प्रश्नपत्र 5

द्वितीय सत्र: सामान्य अध्ययन – प्रश्नपत्र 6

इस बार विशेष रूप से सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र 5 और 6 को उत्तर प्रदेश राज्य विशेष विषयों के लिए समर्पित किया गया है। इनमें प्रदेश की संस्कृति, भूगोल, इतिहास, प्रशासनिक व्यवस्था और समसामयिक घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे परीक्षा से जुड़ी नवीनतम जानकारी और दिशा-निर्देशों के लिए नियमित रूप से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Hindi News / Prayagraj / पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी, 29 जून से 2 जुलाई तक होंगे छह पेपर

ट्रेंडिंग वीडियो