23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ताबीज की वजह से गुड्डू मुस्लिम पर नहीं हो रही कार्रवाई! घर पर भी नहीं चला बुलडोजर, क्या है ताबीज की शक्ति?

Guddu Muslim News: कहां गायब है गुड्डू मुस्लिम इस बात की जानकारी अभी तक ना UP STF नहीं लगाई पाई है। ना ही उसके घर और चिकन शॉप पर बुलडोजर चला है।

2 min read
Google source verification
PDA not Action being taken against Guddu Muslim because of a talisman

गुड्डू मुस्लिम

Guddu Muslim News: माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद भी दोनों भाई का नाम जिंदा है। उनके कारनामे दिन प्रतिदिन उजागर हो रहे हैं। वहीं, उमेश पाल शूटआउट के नामजद आरोपी पांच लाख रुपए के ईनामी गुड्डू मुस्लिम की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

अब तक गुड्डू का कोई पता नहीं चल पाया?
कहां गायब है गुड्डू मुस्लिम इस बात की जानकारी अभी तक ना UP STF नहीं लगाई पाई है। ना ही उसके घर और चिकन शॉप पर बुलडोजर चला है। PDA यानी प्रयागराज विकास प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण नोटिस की मियाद भी एक महीने पहले ही खत्म हो चुकी है। लेकिन अब तक गुड्डू का कोई पता नहीं चल पाया है।

बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर और चिकन शॉप पर एक महीने पहले ही बुलडोजर चलना था। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि गुड्डू मुस्लिम का घर और चिकन शॉप कहीं ताबीज की वजह से तो नहीं बचा हुआ है। कहीं ताबीज ही तो गुड्डू मुस्लिम की जिंदगी और उसकी संपत्तियों की रक्षा नहीं कर रहा है?

बुराई से बचाने के लिए पहनते हैं ताबीज
मुस्लिम धर्मों के अनुसार कहा जाता है, ताबीज अच्छे भाग्य और संरक्षण के लिए पहना जाता है। मुस्लिम धर्म में जो ताबीज पहना जाता है, वो कुरान और अन्य इस्लामी प्रार्थना का समावेश हैं। कुछ मुसलमानों ताबीज को बुराई से बचाने के लिए पहनते हैं।

वहीं, जब PDA ने गुड्डू मुस्लिम के घर और चिकन शॉप पर ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया। इसके अगले सुबह ही दोनों जगहों पर ताबीज बांध दी गई थी। ताबीज में कुरान शरीफ की आयत आयतल कुर्सी लिखी हुई है। मान्यता है कि कुरान पाक की यह आयत पढ़ने और लिखने से व्यक्ति और उसकी संपत्ति की रक्षा होती है।

कोई पॉलिटिकल कनेक्शन तो नहीं है?
ऐसे में सवाल यह है कि क्या ताबीज की वजह से गुड्डू मुस्लिम और उसके मकान और चिकन शॉप की रक्षा हो रही है? क्या यह ताबीज ही गुड्डू मुस्लिम की जिंदगी और उसकी संपत्तियों के लिए रक्षा कवच बना हुआ है? या फिर कोई पॉलिटिकल कनेक्शन है?


यह भी पढ़ें: जेब में स्टे ऑर्डर लेकर चलता है ये माफिया, किसी फिल्मी डॉन से कम नहीं है इनका भौकाल, जानिए कौन है सुधीर कुमार?

प्रयागराज शहर के चकिया इलाके में अतीक अहमद के दफ्तर और घर के बीच में गुड्डू मुस्लिम का घर और चिकन शॉप है। PDA ने दोनों को अवैध निर्माण बताकर मार्च महीने में ही नोटिस चस्पा किया था और जवाब देने को कहा था। लेकिन जवाब नहीं दिए जाने पर दूसरा नोटिस चस्पा किया गया था।

19 अप्रैल को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होनी थी
इस नोटिस में कहा गया था कि 18 अप्रैल तक दोनों निर्माण यानी घर और चिकन शॉप को खुद ही गिराना होगा। नोटिस में साफ तौर पर लिखा हुआ था कि अगर 18 अप्रैल तक दोनों निर्माण खुद नहीं तोड़े गए तो विकास प्राधिकरण बुल्डोजरों के जरिए इन्हें ध्वस्त कर देगा और उसका शुल्क भी वसूलेगा। 19 अप्रैल को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होनी थी। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें: ब्राह्मणों का नेता, पूर्वांचल का बाहुबली, जिसने जलवा कायम रखने के लिए जरायम छोड़ शुरू की थी राजनीति, जानिए पूरी कहानी

अब ऐसे में PDA सवालों के घेरे में है। सवाल ये उठता है कि आखिरकार अधिकारी गुड्डू मुस्लिम पर मेहरबान क्यों है? PDA की तरफ से पहले यह कहा गया था कि नगर निकाय चुनाव की वजह से कार्रवाई रोकी गई है। निकाय चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी कब होगी? उसके घर और दुकान पर बुलडोजर कब चलेगा?

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग