1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपाइयों ने रिंकी सिंह को बताया ठकुराइन, सांसद पकौड़ी लाल ने खोली पोल

Chhanbey Assembly Bypoll 2023: मिर्जापुर की छानवे सीट पर अपना दल एस ने रिंकी सिंह को टिकट दिया। सपा के लोग रिंकी की जात‌ि पर हल्ला मचाए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
rinki_singh.jpg

रिंकी सिंह ने मिर्जापुर की छानबे विधानसभा से नामांकन किया है।

मिर्जापुर की छानबे सीट पर 20 अप्रैल को अपना दल एस की रिंकी स‌िंह ने नामांकन किया। रिंकी सिंह सांसद पकौड़ी लाल की बहू हैं। कार्यक्रम में सांसद पकौड़ी कोल ने बहू रिंकी कोल की जाति पर उठे विवाद पर जवाब दिया। सांसद ने कहा कि रिंकी कोल के पिता पुलिस में थे।

उनकाा नाम राम खेलावन सिंह कोल था। समाजवादी पार्टी के लोग बहुत दूर तक खोज रहे हैं कि रिंकी सिंह ठाकुर है। ठकुराइन की लड़की है। यह पूरे क्षेत्र में हल्ला-मचाकर रखे हुए हैं। कह रहे हैं कि आप इनको वोट मत दीजिये ये ठकुराइन है। जाति छिपाई हुई है।

विवाद छिड़ने के बाद सांसद पकौड़ी कोल की पत्नी पन्ना देवी ने भी नामांकन किया है। जाति को लेकर उठे विवाद पर अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी कोल ने कहा कि रिंकी कोल के पिता पुलिस विभाग में थे। अपना नाम राम खेलावन सिंह कोल लिखते हैं। अब समाजवादी पार्टी के लोग सब जगह हल्ला मचा रहे हैं।


सपा के लोग स्वर्ग में जाकर पता करना चाह रहे है
सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने तहसील में जाकर तलाशा कि यह कौन सी जाति की है। रिंकी के घर पर जाकर जाति पता किये, लेकिन जब पता चल गया कि कोल हैं तो सोच रहे हैं कि अब कहां जाए। राहुल तो हमारे बीच नहीं हैं। राहुल तो स्वर्ग जा चुके हैं। सपा के लोग स्वर्ग जाकर पता करना चाह रहे हैं।

विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन हो गया। इसके बाद उनकी पत्नी रिंकी कोल चुनावी मैदान में हैं। बीच चुनाव में रिंकी की जाति को लेकर उठे विवाद के बाद सांसद पकौड़ी कोल की पत्नी पन्ना देवी ने भी एहतियात के तौर पर नामांकन किया है।