
उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा ने बनाया मास्टर प्लान
इलाहाबाद फूलपुर उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के लिये भाजपा आखिरी समय में मास्टर प्लान तैयार किया ।भाजपा कार्यालय पर वरिष्ठ नेताओं की बैठक देर रात तक जारी रही ।भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने भाजपा केंद्रीय कार्यालय में बैठक कर मतदान वाले दिन की रणनीति को अंतिम रूप दिया। देर रात पत्रिका से बात चीत में प्रदेश महामंत्री फूलपुर लोकसभा चुनाव प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि मैं स्वयं और दो अन्य प्रभारी प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य एवं विधायक भूपेश चैबे, चुनाव संयोजक प्रभा शंकर पांडेय, महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता सभी पांचो विधानसभा में पूरे दिन का प्रवास कर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क किया और से कार्यकर्ताओं से रविवार की रणनीति पर भी चर्चा की।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय कार्यालय पर बना वार रूम कल भी पूरी तरह सक्रिय रहेगा । और वरिष्ठ नेता यहीं से बैठकर पांचों विधानसभा के 15 मंडल 227 सेक्टर एवं 2154 बूथ पर पूरी नजर रखेंगे। बाताया कि 2154 बूथ के सभी कार्यकर्ताओं के साथ सभी प्रभारियों एवं संगठन के जिम्मेदार अधिकारियों ने संपर्क कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। देर रात तक चलने वाली महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रुप से उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मौजूद रहे नंदी को बूथ मनेजमेंट का मास्टर माना जाता है जिसके दम पर उन्होंने अलग अलग दल में रहते हुए कई दिग्गजों को मात दी है ।
गौरतलब फूलपुर लोकसभा में सपा बसपा के एक साथ आने से भाजपा की मुश्किलें बढ़ी है । जिसके चलते भाजपा की सबसे बड़ी चुनौती यह है की वः कापने गढ़ में मतदताओ को पोलिंग बूथ तक ले जाए ।जैसा की सियासी जानकारों का कहना है की बसपा के कार्यकर्ता अगर मतदान के लिये निकले तो भाजपा को कड़ी टक्कर मिलेगी ।क्यों की जातीय आकडे देखे जाए तो बसपा का जिस समाज के वोट मजबूत पकड है ।उनमे मतदान का प्रतिशत बहुत अधिक है । जबकि भाजपा जिन वोटो को अपना मान कर चल रही है उनमे से मतदाताओ की संख्या सबसे कम मानी जाती है ।बता दें की भाजपा का गढ़ माना जाने वाले शहर उत्तरी जिसे प्रदेश की सबसे बौद्धिक विधानसभा भी कहा जाता है। उसमे आब तक के चुनावों में प्रदेश में सबसे कम मतदान वाली शीट के लिये भी जाना जाता है ।
Published on:
11 Mar 2018 02:23 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
