25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री संगम में लगायेंगे डुबकी, कुम्भ मेले को चमका कर रखने वाले दूतों को देंगे खास तौफा

प्रधानमंत्री सफाई कर्मियों को प्रदान करेेगें बीमा

less than 1 minute read
Google source verification
प्रधानमंत्री संगम में लगायेंगे डुबकी, कुम्भ मेले को चमका कर रखने वाले दूतों को देंगे खास तौफा

प्रधानमंत्री संगम में लगायेंगे डुबकी, कुम्भ मेले को चमका कर रखने वाले दूतों को देंगे खास तौफा

प्रयागराज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज कुंभ मेले में 24 फरवरी को आ रहे हैं। प्रधानमंत्री प्रयागराज में करीब 2 घंटे का प्रवास करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री संगम में स्नान और अक्षय वट का दर्शन पूजन करने के बाद कुम्भ में तैनात स्वच्छता दूतों को सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कुम्भ में तैनात सफाई कर्मियों को बीमा का तोहफा भी देंगे।


बता दें कि प्रधानमंत्री गोरखपुर में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के बाद हेलीकॉप्टर के जरिए सीधे प्रयागराज पहुंचेगे। प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर अरैल स्थित डीपीएस स्कूल हेलीपैड पर 2:50 लैंड करेगा। यहां से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग के जरिए सीधे संगम नोज पहुंचेंगे। संगम में स्नान के बाद प्रधानमंत्री अक्षय वट का दर्शन करेंगे। इसके बाद यहां से सीधे परेड मैदान स्थित गंगा पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता दूतों को सम्मानित करेंगे। साथ ही कुम्भ में तैनात सफाई कर्मियों को बीमा का तोहफा देंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 4:35 पर यहां से रवाना हो जाएंगे। सफाई कर्मियों को बीमा प्रदान करने की औपचारिकता पूरा करने के लिए वित्त मंत्रालय की टीम कुम्भ मेले में पहुंच चुकी है।

बता दें कि इस बार स्वच्छता के मद्देनजर कुंभ मेले में 122000 से अधिक शौचालय बनाए गए थे। कुम्भ को स्वच्छ बनाएं रखने में सफाई कर्मियों के साथ साथ स्वच्छता दूतों की भी अहम भूमिका रही है। लिहाजा प्रधानमंत्री स्वंय इन्हें सम्मानित करने के लिए प्रयागराज आ रहे है। प्रधानमंत्री इससे पहले 16 दिसंबर को प्रयागराज गंगा पूजन के लिए पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने ही गंगा पूजन के बाद कुंभ मेले की औपचारिक शुरुआत की थी। वहीं प्रधानमंत्री का प्रोटोकॉल आने के बाद प्रशासनिक अफसरों ने उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।