
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) ने प्रयागराज के परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले प्रयागराज में दिन दहाड़े गोली और बम चला करते थे, लेकिन अब दिव्य और भव्य कुंभ के कारण विश्व पटल पर नई पहचान मिली है। पीएम ने कहा कि पहले यहां गुंडे और माफियाओं का राज हुआ करता था। भाजपा सरकार उन्हीं माफियाओं की जमीन पर अब गरीबों को आशियाना बना कर दे रही है। प्रयागराज के लोगों की जिंदादिली ही अलग है और यही कारण है कि गठबंधन वालों को यह बात हजम नहीं हो रही है। पीएम ने यह भी कहा कि सपा और कांगे्रस कुंभ से ज्यादा अपने वोट की चिंता करते हैं। कहा कि सपा सरकार मं कुंभ में ही भगदड़ मच जाती थी। सपा का सुशासन और हमारी आस्था से 36 का आंकड़ा है।
सपा ने प्रतिभाओं को कुचलने का किया प्रयास
प्रयागराज में युवाओं को टटोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सपा सरकार में यहां के यूपीपीएससी का नाम बदल कर परिवार सर्विस कमीशन रख दिया गया था। यहां के युवा कभी नहीं भूल पांएगे कि सपा कैसे उनके सपनों का सौदा किया करती थी। सपा सरकार में किसी और की नौकरी किसी और को मिल जाती थी। जाति देखकर नौकरी दी जाती थी और घूसखोरी चरम पर थी। मोदी ने कहा कि इन सरकारों ने पता नहीं कितनी प्रतिभाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया।
संबंधित विषय:
Updated on:
22 May 2024 05:09 pm
Published on:
21 May 2024 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
