
जीत के करीब सपा, मतगणना स्थल के बाहर तनाव की स्थिति- कभी भी हो सकता है लाठी चार्ज
इलाहाबाद. फूलपुर में सपा जीत के करीब है। जिसको लेकर सपाइयों में उत्साह देकने लायक है। सपा-बसपा क लोग एक –दूसरे को मिठाई किलाकर जश्न मना रहे हैं। वहीं सपाइयों ने गाड़ियों पर बैठकर रैली निकाली औऱ गुलाल उड़ाया। खबर आ रही है कि, फूलपुर में मतगणना स्थलक बाहर तनाव की स्तिथी बनी हुई है। जहां कभी भी लाठी चार्ज हो सकती है।
फूलपुर लोकसभा उपचुनाव :
26वे राउंड के बाद :
समाजवादी पार्टी - 281445 वोट
बीजेपी 241764 वोट
निर्दल अतीक़ अहमद- 43468 मत,
कांग्रेस, मनीष मिश्र- 14254
सपा प्रत्याशी नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल से 39689 वोटों से आगे।
input- प्रसून, अरूण
Published on:
14 Mar 2018 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
