इलाहाबाद. यूपी चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है। जिले में किसी तरह की गंभीर घटनायें न हों इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा बलों की निगरीनी भी बढ़ा दी है।
जिले के कौंधियारा थाना के अंतर्गत जारी बाजार के पूरे कस्बे में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र मे सुरक्षा को देखते हुए जारी चौकी इंचार्ज प्रभात सिंह के साथ सेंट्रल पैरा मिलिट्री फ़ोर्स की 37 बटालियन के साथ गांवो मे फ्लैग मार्च किया गया
बतादें कि बारा क्षेत्र जारी बाजार , कौंधियारा बाजार , अकोढा बाजार जोगनइ ,राम का पूरा, सहित कई गावों मे क्षेत्राधिकारी बारा कृष्ण गोपाल सिंह, एसओ कौंधियारा ताहिर हुसैन, के साथ सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।