23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माघ मेला: अफसरों की पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत, श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार किया तो होंगे सस्पेंड

माघ मेले में पुलिस को साफ निर्देश दिए गए हैं की आने वाले श्रद्धालुओं से विनम्र तरीके से पेश आएं और उनकी मदद करें।

less than 1 minute read
Google source verification
mmmd.jpg

आज यानी पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ प्रयागराज में माघ मेले की शुरूआत भी हो गई है। यहां देश भर से आए श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पुलिस उनकी सेवा और सुरक्षा में तैनात है। उच्चाधिकारियों ने माघ मेले में पुलिस को शालीन, सभ्य और संतुलित व्यवहार का निर्देश दिया है।

श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार पर होगा निलंबन
पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से यह सख्त निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न किया जाए। किसी के भी साथ दुर्व्यवहार करने पर निलंबन की कार्रवाई भी होगी। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर की ओर से ब्रीफिंग भी की गई है।

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक चंद प्रकाश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डाक्टर राजीव नारायण मिश्र, पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल और नोडल पुलिस अधिकारियों द्वारा इसके लिए मानिटरिंग भी की जा रही है।

इस तरह से करेगी पुलिस काम
सभी अधिकारी और कर्मचारी मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सभ्य और शालीन व्यवहार करें। किसी के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए। सभी अधिकारी व कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपने अधीनस्थ कर्मियों से समन्वय स्थापित कर लें।

स्नान घाटों पर स्नान के बाद लोगों को न रूकने दिया जाय, जिससे स्नानघाट पर भीड़ एकत्रित न होने पाए। मेला क्षेत्र में ‘पांटून’ पुलों तथा आने-जाने के मार्गों पर नियमानुसार ही आवागमन सुनिश्चित किया जाए, किसी भी स्थान पर भीड़ को ठहरने न दिया जाए।