
UP Assembly Election 2022: रवाना हो गई पोलिंग पार्टियां, बने कुल 2236 मतदान केंद्र, मतदान को बचे मात्र 12 घंटे
प्रयागराज: प्रयागराज की 12 विधानसभा के लिए रविवार की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके लिए शनिवार को सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। पोलिंग पार्टियों के रवानगी के बाद से ही मतदान केंद्रों में तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रयागराज के सभी 12 विधानसभा में कुल 2236 मतदान केंद्र व 5080 बूथ बनाएं गए हैं। जिला प्रशासन ने पूरे जनपद में 47 जोन और 169 सेक्टर में डिवाइड कर दिया है। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में किसी भी तरह से असुविधा न हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। जनपद के जिलाधिकारी संजय खत्री ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगा मतदान
विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को प्रचार थम गया था। अब राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी किसी भी माध्यम से प्रचार नहीं कर सकेंगे। हर प्रत्याशी की धड़कनें तेज हो गई और जनता इस बार किसे चुनेगी और किसे नकारेगी इसका फैसला 10 मार्च को होगा। प्रयागराज में 12 विधानसभा सीट पर लड़ रहे प्रत्याशियों के ऊपर अब वोटरों को घर से बाहर निकालने की जिम्मेदारी है। प्रचार थमने के बाद से ही प्रत्याशी वोटरों को घर से बाहर निकालने की रणनीति बना रहे हैं।
लुभाने वाली सामग्री पकड़ी तो मिलेगा इनाम
जिलाधिकारी ने यह आदेशित किया है कि मतदान या मतदाता को प्रभावित करने वाली हर गतिविधि किसी भी हाल में रोकनी है। इसके साथ ही वोटरों को लुभाने के लिए किसी भी तरह से कोई प्रभोलन न दे सकें। इसीलिए चुनाव में तैनात कर्मचारी शराब, नगदी, आभूषण समेत ऐसी कोई सामग्री पकड़ते हैं तो उन्हें प्रशासन की तरफ एक हजार रुपए का पुरुष्कार राशि दी जाएगी।
Published on:
26 Feb 2022 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
