13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विधायक पूजा पाल के भाई उमेश पाल भाजपा में शामिल

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री एस.पी. बघेल ने ज्वाइन कराई पार्टी

2 min read
Google source verification
Umesh pal

उमेश पाल

प्रयागराज. चुनावी मौसम में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। प्रयागराज जिले की शहर पश्चिमी विधानसभा से ताल्लुक रखने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश पाल ने गुरूवार को बसपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। सूबे के कैबिनेट मंत्री एस.पी.बघेल ने उमेश पाल को पार्टी की सदस्यता दिलायी।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री एसपी बघेल ने कहा है कि उमेश पाल जमीन से जुड़े और बड़े जनाधार वाले नेता हैं। उन्होंने भाजपा की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि उमेश पाल के पार्टी से जुड़ने से इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीटों के साथ ही आस-पास के जिलों की लोकसभा सीटों पर भी भाजपा को इसका फायदा मिलेगा। वहीं बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए उमेश पाल ने बसपा सुप्रीमो की कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाया है। उमेश पाल ने कहा भी पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है।

पार्टी ज्वाइन करते ही उमेश पाल ने कहा कि पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने और भाजपा को मजबूत करने के लिए पार्टी में शामिल हुआ हूं। गौरतलब है कि उमेश पाल 2005 में बसपा विधायक राजूपाल की हत्या के बाद सुर्खियों में आये थे। उमेश पाल पूर्व विधायक पूजा पाल के भाई है। राजूपाल हत्याकाण्ड के चश्मदीद गवाह भी हैं। इसके साथ ही बाहुबली पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद और उनके भाई पूर्व विधायक अजीम अशरफ के खिलाफ कई मुकदमों में वादी भी हैं।

बता दें लोकसभा चुनाव में पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से उन्नाव से उम्मीदवार घोषित कर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सबको चौंका दिया था। लेकिन पूजा पाल के विवादित मामलों के सामने आने पर पार्टी बैकफुट पर आ गई। पूजा पाल लंबे समय लाइम लाइट से दूर है, वहीं राजू पाल हत्या काण्ड के मुख्य गवाह उमेश पाल ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद कहा हम न्याय के लिए लड़ रहे है। बता दें कि पूर्व विधायक पूजा पाल को बीते दिनों बसपा प्रमुख ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। वहीं उमेश पाल पूजा के राजनीतिक निर्णय पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए।

BY- PRASOON PANDEY