
Heavy Rain Alert
उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून गतिविधियों के कारण अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून तक प्रदेश के कई इलाकों में बादल, बारिश और आंधी की स्थिति बनी रह सकती है।
वर्तमान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर लगभग 1.5 किमी की ऊंचाई पर ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके असर से सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश और आंधी आने की संभावना जताई गई है।
इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं, और कुछ जगहों पर बिजली चमकने व बादल गरजने की संभावना है। हालांकि, अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। लखनऊ में सोमवार और मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने फिलहाल कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की है।
उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। 27 और 28 मई को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
29 मई को दोनों क्षेत्रों में कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं। 30 और 31 मई को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में जबकि पूर्वी यूपी के ज़्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है। 1 जून को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहेगा, लेकिन पूर्वी यूपी में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है।
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाके में तेज हवा के साथ बारिश की आशंका है।
Published on:
27 May 2025 12:30 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
