22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्ट मास्टर के बेटे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, करेंगे लाखों युवाओं का नेतृत्व

प्रतापगढ़ के रहने वाले रोहित मिश्रा, 2016 में एबीवीपी के बैनर से छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए थे

2 min read
Google source verification
Rohit Mishra

रोहित मिश्रा

इलाहाबाद. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रोहित मिश्रा को उनके संगठन ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्रा को अखिल भारती विद्यार्थी परिषद, एबीवीपीठ का राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है। इसकी घोषणा रांची के राष्ट्रिय अधिवेशन में की गई। रोहित इससे पूर्व एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य थे। रोहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर से चालीस वर्ष बाद बतौर अध्यक्ष चुने गए थे। रोहित मिश्रा की चर्चा देश भर के विवि में तब हुई जब इलाहाबाद विवि के अपने कार्यकाल में विवि से कुलपति बनाम छात्रसंघ की लड़ाई को देश भर के कैम्पस में ले गए और कुलपति के खिलाफ युवाओं के बीच माहौल बनाने में सफल रहे।हलाकि वर्तमान में कुलपति के आदेश पर रोहित विवि से आन्दोलन की अगुवाई करने के चलते निष्काषित किए गये है।

रांची अधिवेशन से लौटकर पहली बार प्रयाग आए रोहित का उनके समर्थको ने जमकर स्वागत किया। शहर में आने से पहले शहर के आलग अलग हिस्सों में उनकी आगवानी हुई फिर यूनियन भवन पर समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। मूलरूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले रोहित मिश्रा ने 2016 में एबीवीपी के बैनर से छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए थे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में लगभग चार दशक बाद अध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की थी। रोहित ने कुलपति पर वित्तीय आनियामित्ता सहित शिक्षक भर्ती में धांधली और प्रशानिक पदों पर बैठे शिक्षको के भ्रष्टाचार को सार्वजनिक किया। इसके पहले रोहित । रोहित ने पत्रिका से बात की और कहा की छात्र और युवाओं के हित के लिए लड़ाई जारी रहेगी।

बतादेँ कि इसके पहले दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी युवा भारत नया भारत समारोह में रोहित ने शिरकत किया था। इस कर्याक्रम में मुख्यअतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे और प्रधानमत्री ने दिल्ली के विज्ञान भवन में छात्रनेता सम्मेलन के मंच से देश के युवाओं को संबोधित किया था। इस मंच पर प्रधानमंत्री से सीधे मिलने का मौका केवल दो छात्र नेताओं को मिला जिनमें से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के निवर्तमान अध्यक्ष रोहित मिश्र भी थे। रोहित एक सामान्य परिवार से आते हैए रोहित के पिता एक डाक विभाग में पोस्टमास्टर के पद पर तैनात है।रोहित ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिजनो और संगठन के साथियो को दिया ।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग