19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़: चार्ज में लगाते ही मोबाइल हुआ ब्लास्ट, युवक की मौत, इस तरह हुई लापरवाही

प्रतापगढ़ जिले में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
ps_kunda.jpg

प्रतापगढ़ के कुंडा स्थित ढिकुही खेमीपुर निवासी अनुज प्रजापति (20) की मोबाइल ब्लास्ट होने से दर्दनाक मौत हो गई। मोबाइल चार्जिंग के दौरान हुए भीषण ब्लास्ट में चार्जर के तार खुल गए और उसके हाथ इन तारों में फंस गए। इससे उसे करंट लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गए। अस्पताल में ले जाते समय उसकी जान चली गई।

चीख पुकार पर पहुंचे परिजनों ने तार को हटाया
घटना के बाद परिजनों ने बताया कि ब्लास्ट के बाद तारों की खुली हुई स्थिति में उसका हाथ तारों पर गिरा और उसे करंट लग गया। उसकी चीख से परिजन ने उसकी स्थिति को समझा, लेकिन बचाव के लिए उसे तुरंत अलग किया और चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, चिकित्सकों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया।

बीए का छात्र था युवक
अनुज बीए का छात्र था और उसकी शादी अभी नहीं हुई थी। इस दुखद घटना के बाद उनके परिवार के सदस्य भावुक होकर रोते रहे, खासकर पिता बृजलाल, मां राजपती और बच्चे। अनुज उनके परिवार का सबसे छोटा सदस्य थे। घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग