26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीजी एडमिशन शुरू, इस विभाग के छात्रों के लिए जरूरी सूचना

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीजी एडमिशन शुरू हो गया है। प्रो. राजेंद्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय में प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग की शुरुआत सोमवार से हो गई। पहले दिन IPM-BBA कोर्स की काउंसलिंग हुई, जिसमें 120 सीटों के मुकाबले ओपन रैंक 1 से 137 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। पहले ही दिन […]

less than 1 minute read
Google source verification
Allahabad University UG Admission 2025

Allahabad University UG Admission 2025 (Image: AU Official)

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीजी एडमिशन शुरू हो गया है। प्रो. राजेंद्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय में प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग की शुरुआत सोमवार से हो गई। पहले दिन IPM-BBA कोर्स की काउंसलिंग हुई, जिसमें 120 सीटों के मुकाबले ओपन रैंक 1 से 137 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। पहले ही दिन BBA की करीब 90% सीटें भर गईं, जिससे दाखिले को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखा गया।

900 सीटों पर दाखिले के लिए यह प्रक्रिया शुरू

विश्वविद्यालय ने कुल 17 प्रोफेशनल कोर्सों की 900 सीटों पर दाखिले के लिए यह प्रक्रिया शुरू की है। इनमें 600 सीटें स्नातक स्तर की और 300 सीटें परास्नातक स्तर की हैं। काउंसलिंग 26 जुलाई तक चलेगी। बीसीए कोर्स के लिए रैंक 1 से 112 तक और एमसीए कोर्स के सभी योग्य अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

31 जुलाई तक पूरी दाखिला प्रक्रिया पूरी करने की योजना

वहीं 23 जुलाई को BA LLB कोर्स में दाखिले के लिए रैंक 1 से 259 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 31 जुलाई तक पूरी दाखिला प्रक्रिया पूरी करने की योजना है, ताकि अगस्त महीने से नियमित कक्षाएं शुरू कराई जा सकें।