
Prayagraj: प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को वाणिज्य निरीक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कई ट्रेनों की जांच की गई, जिसमें 24 बिना टिकट या अनियमित यात्रियों पर कार्रवाई करते हुए कुल ₹4900 का जुर्माना वसूला गया।
इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों में टिकट के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रेल राजस्व को नुकसान से बचाना था। इसके साथ ही स्टेशन परिसर में अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्री बेचते 12 वेंडरों को भी पकड़ा गया, जिन्हें आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ के हवाले कर दिया गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें और नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके। यात्रियों से अपील की गई है कि वे टिकट लेकर ही यात्रा करें और अवैध गतिविधियों से बचें।
Updated on:
17 Apr 2025 11:52 pm
Published on:
17 Apr 2025 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
