
Prayagraj: पुलिस विभाग के क्राइम ब्रांच में तैनात निलंबित इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडेय ने रविवार रात अपनी ही लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली उनके गले में लगी और मौके पर ही तरुण की मौत हो गई। घटना की सूचना पर डीसीपी नगर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। तरुण कुमार पांडेय वाराणसी की क्राइम ब्रांच में तैनात थे। बताया गया कि उनकी रीढ़ की हड्डी का इलाज भी चल रहा था। हालांकि पुलिस आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट करने के लिए जांच में जुटी है।
गोंडा के रहने वाले थे तरुण पांडेय
तरुण पांडेय मूलरूप से गोंडा जिले के नवाबगंज के रहने वाले थे। उन्होंने प्रयागराज के म्योर रोड पर भी अपना घर बनवाया था। उन्होंने एक मार्च को ही अपनी बेटी की लखनऊ में शादी की थी। उनका बेटा ईशान बेंग्लुरु में रहता है। तरुण पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय वर्तमान में बेटे के पास बेंग्लुरु में हैं। तरुण पांडेय ने रविवार रात अपने आवास में खुद की लाइसेंसी राइफल से गले में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। डीसीपी नगर अभिषेक भारती, एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव, कर्नलगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह सहित फारेंसिक टीम पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी।
Published on:
07 Apr 2025 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
