20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक के गुर्गे की तीन संपत्तियों को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने किया सील, जाने किसपर हुई कार्रवाई

माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उनके गुर्गों पर भी लगातार प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। अतीक के एक गुर्गे की तीन संपत्तियों को सील किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
atiq_asaraf.jpg

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद भी पुलिस उसके गुर्गों की तलाश में लगातार कार्रवाई कर रही है। अतीक के बेहद करीबी गुर्गे असाद कालिया की 3 संपत्ति पर कार्रवाई करते हुए पीडीए ने सोमवार को उसे सील कर दिया है।

नक्शा पास नहीं होने का आरोप
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने निर्माण को सील कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि बिना नक्शा पास कराए ही निर्माण कराया जा रहा था।
विभाग ने तीनों अवैध निर्माण को सील करते हुए नोटिस चस्पा कर दिया है। यह सभी निर्माण शहर के कसारी मसारी इलाके में हैं।

तीन शूटरों ने कर दी थी अतीक और अशरफ की हत्या
प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में तीन शूटरों ने अतीक अहमद और अशरफ को गोलियों से भून दिया था। उस दौरान यह घटना पुलिस और मीडिया के सामने हुई थी। विपक्ष ने घटना के बाद भाजपा सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठाए थे।