
रेलवे के प्रयागराज मंडल द्वारा यात्री सेवा और डिजिटलीकरण की दिशा मे निरंतर प्रयास जारी है । रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए R-wallet द्वारा टिकट बुक करने की प्रक्रिया का निरंतर प्रचार प्रसार किया जा रहा है l यूटीएस ऐप से अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट एवं सीजन टिकट आसानी से बुक किया जा सकता है। यूटीएस ऐप के R-wallet के द्वारा टिकट बुक करने पर यात्री को 3% की बचत का लाभ भी प्राप्त होगा एवं समय की बचत भी होगी l यूटीएस ऐप से रेलवे टिकट स्टेशन परिसर से 50 किमी तक की दूरी से बुक किया जा सकता है।
प्रयागराज मंडल में प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, सूबेदरागंज, अलीगढ़, खुर्जा, टूंडला, कानपुर, फ़तेहपुर, मिर्ज़ापुर समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर पेपरलेस को बढ़ावा देने हेतु यूटीएस ऑन मोबाइल के बारे यात्रियों को जागरूक करने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।
होंगे ये कई फ़ायदे
जागरूकता अभियान में ऐप को डाउन लोड करने, प्रयोग करने की विधि तथा होने वाले फायदे जैसे समय की बचत, कतार में लगे होने पर समान की असुरक्षा, फुटकर पैसे की असुविधा से मुक्ति एवम इस प्रणाली से टिकट प्राप्त करने पर रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली विशेष सुविधा किराए पर 3% की छूट के बारे में बताया गया।
स्टेशन पर यात्रियों के बीच इस विषय में जागरूकता फैलाने हेतु कई स्थानों पर स्टीकर एवम पोस्टर चस्पा कराए गए। स्टेशन कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि उद्घोषणा प्रणाली द्वारा भी इसके विषय में बीच बीच में यात्रियों को बताते चले।
यूटीएस मोबाइल ऐप टिकट अर्थात पेपर लेस टिकट से पर्यावरण संरक्षण अभियान को भी प्रोत्साहन मिला रहा है। कागज आधारित प्रणाली को कागज रहित प्रणाली में बदलकर हम पेड़ों को बचा सकते हैं। प्रयागराज मण्डल में स्टेशनों पर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।
हिमांशु शुक्ला (वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक)
यूटीएस ऐप के माध्यम से यात्री 50 किमी के दायरे से टिकट बना सकते हैं और अगर R–Wallet के माध्यम से भुगतान करेंगे तो 3 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी,इस सुविधा से यात्रियों को टिकट लेने के लिए लाईन में नही लगना पड़ेगा जिससे उनके पैसों के साथ– साथ समय की भी बचत होगी।
Published on:
22 Mar 2024 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
