
Prayagraj: प्रयागराज के मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मण्डल के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की बिंदुवार ऑनलाइन समीक्षा करते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने लक्ष्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें।
बैठक में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण, जीरो पावर्टी अभियान, आवास प्लस सर्वे, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, निवेश मित्र पोर्टल, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम सूर्यघर योजना, सीडी रेशियो, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड और राजस्व वादों के निस्तारण सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई।
शिकायत निस्तारण में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने स्पष्ट किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापरक तरीके से तय समय-सीमा के भीतर होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रतिदिन शिकायतों की समीक्षा करने, समाधान के बाद शिकायतकर्ता से फीडबैक लेने तथा डिफाल्टर श्रेणी में आने पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
गर्मी में गो-आश्रय स्थलों पर विशेष ध्यान
गर्मी के मद्देनजर मण्डलायुक्त ने गोआश्रय स्थलों में छांव, स्वच्छ पेयजल और भूसे की पर्याप्त व्यवस्था शीघ्र कराने के निर्देश दिए। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने तथा हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए।
लंबित राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण पर बल
उन्होंने पांच वर्ष से अधिक पुराने राजस्व वादों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने तथा तहसील स्तर पर वादों के अनुश्रवण हेतु अपर जिलाधिकारियों को नामित करने के निर्देश दिए। साथ ही, न्यायालय दिवसों में सभी राजस्व अधिकारी कोर्ट में अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करें।
गरीब परिवारों को शत-प्रतिशत सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने के निर्देश
जीरो पावर्टी अभियान के अंतर्गत चिन्हित अत्यधिक गरीब परिवारों को आवास, पेंशन, किसान सम्मान निधि और राशन कार्ड जैसी सभी योजनाओं से जोड़ने तथा उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने पर भी विशेष बल दिया गया।
योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने का आह्वान
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत बैंकों में लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कर लाभार्थियों को ऋण वितरण समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पीएम सूर्यघर योजना, जल जीवन मिशन और अन्य प्रमुख अभियानों में लक्ष्यानुसार प्रगति करने पर जोर दिया गया।
बैठक में मण्डल के जिलाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से शामिल रहे।
Published on:
29 Apr 2025 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
