
Praygaraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल शुक्रवार को शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में स्थित मुंडेरा मंडी स्थिति एवं ईवीएम और वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने ईवीएम एवं वीवीपैट का भंडारण सुरक्षित ढंग से पाया गया। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने वहां पर सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता और सुरक्षा व्यवस्था तथा बारिश के दृष्टिगत रूमों की स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने वेयरहाउस में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने का निर्देश भी दिया। इस निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन हर्ष देव पांडेय,चकबंदी विभाग के अधिकारी सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
डीएम नवनीत सिंह चहल ने ईवीएम एवं वीवी पैट वेयरहाउस का निरीक्षण कर विस्तार पूर्वक देखा एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आयोग की गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन किया। जाए जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वेयरहाउस का गाइडलाइन के अनुसार निरीक्षण किया जाए।
Published on:
29 Dec 2023 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
