9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

32 लाख के घोटाले में डीएम का बड़ा एक्शन, प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार छीने, ग्राम निधि खर्च पर रोक

प्रयागराज के उरुवा ब्लॉक की परानीपुर ग्राम पंचायत में 32 लाख रुपये के विकास घोटाले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बड़ा कदम उठाया है। गंभीर अनियमितताओं के चलते ग्राम प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार तत्काल प्रभाव से छीन लिए गए हैं।

Prayagraj: उरुवा ब्लॉक की परानीपुर ग्राम पंचायत में हुए करीब 32 लाख रुपये के विकास घोटाले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बड़ा कदम उठाया है। गंभीर अनियमितताओं के चलते ग्राम प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार तत्काल प्रभाव से छीन लिए गए हैं, साथ ही ग्राम निधि के खाते से किसी भी प्रकार के खर्च पर रोक लगा दी गई है।

यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद की गई, जिसमें गांव के निवासी राजू ने हैंडपंप के रीबोर, इंटरलॉकिंग सड़कों, स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट की स्थापना और स्कूल की बाउंड्री वॉल जैसे विकास कार्यों में भारी घपले और धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया था।

डीएम के निर्देश पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा की गई जांच में आरोपों की पुष्टि हुई और सामने आया कि 32 लाख से अधिक की राशि का दुरुपयोग किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ग्राम प्रधान, तत्कालीन सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव और सुजीत कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने कड़ा निर्णय लेते हुए पंचायत संचालन के लिए त्रिस्तरीय समिति गठित करने का आदेश दिया है, जो आगे ग्राम पंचायत के कार्यों की निगरानी करेगी।

यह कार्रवाई ग्रामीण विकास में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार पर सख्त संदेश देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।