
Dr. Sanjay Kumar
Praygaraj News: भारतीय रेलवे ही नहीं पूरे विश्व में अपनी उत्कृष्ट एवं सेवा भाव के लिए प्रख्यात इस क्रम में भारतीय रेलवे ने पूरे विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के वरिष्ठ जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. संजय कुमार ने अपने गुरु व मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. सबी अहमद के साथ विश्व का सबसे बड़ा ओवेरियन एंडो मेट्रियोमा (चॉकलेट सिस्ट)निकालकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है।
इसकी ऑफिशियल जानकारी आज दिनांक 5 मार्च को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से प्राप्त हुई है।
जानकारी के मुताबिक आपको बताएं कि 31जनवरी 2024 को केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में एक बहुत ही बड़ा और ओवेरियन एंडोमेट्रियोमा (चॉकलेट सिस्ट) निकला गया था। जिसका आकार 28.3 सेंटीमीटर x 24.4 सेंटीमीटर x 12 सेंटीमीटर था। इससे पहले 1997 में जापान में डॉक्टर इसीकावा एवम् डॉ.टागा द्वारा ओवेरियन एंडोमेट्रियोमा (चॉकलेट सिस्ट) गया था।जिसका आकार 25 सेंटीमीटर x 18 सेंटीमीटर x 12 सेंटीमीटर था जो कि भारत के केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में निकाले गए ओवेरियन एंडोमेट्रियोमा (चॉकलेट सिस्ट)से बहुत छोटा है।
Published on:
05 Mar 2024 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
