
Prayagraj: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान आकर्षण का केंद्र बनी ई-डबल डेकर बसें अब शहर से रुखसत होने जा रही हैं। यूपी रोडवेज द्वारा प्रयागराज भेजी गई ये अत्याधुनिक बसें सप्ताह भर के भीतर लखनऊ मुख्यालय को वापस भेज दी जाएंगी, क्योंकि इनके नियमित संचालन को लेकर अब कोई योजना नहीं बन सकी है।
महाकुंभ मेले के दौरान यूपी रोडवेज ने कुल 24 ई-अटल बसों और 2 ई-डबल डेकर बसों को प्रयागराज भेजा था। जहां ई-अटल बसों का उपयोग शटल सेवा के रूप में सफलतापूर्वक किया गया, वहीं ई-डबल डेकर बसों को स्थायी रूट न मिलने की वजह से राजापुर स्थित प्रयाग डिपो की वर्कशॉप में बीते तीन महीने से खड़ा रखा गया।
शुरुआती योजना के तहत इन डबल डेकर बसों को गोविंदपुर से छिवकी और प्रयागराज एयरपोर्ट से शहर के विभिन्न हिस्सों तक चलाने की तैयारी थी, लेकिन शहर में कई स्थानों पर लटके बिजली के तार और कम ऊंचाई वाले रेलवे अंडरपास जैसे व्यावहारिक अवरोधों के चलते यह योजना अमल में नहीं आ सकी।
क्षेत्रीय प्रबंधक एम.के. त्रिवेदी ने पुष्टि करते हुए बताया कि ई-डबल डेकर बसों का संचालन प्रयागराज में अब संभव नहीं है और इन्हें बहुत जल्द वापस लखनऊ भेज दिया जाएगा।
Published on:
08 May 2025 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
