10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Prayagraj NCR Railway : प्रयागराज एक्सप्रेस बनी जोन की नंबर वन कमाई वाली ट्रेन पर,आइए जाने कितनी है कमाई,कितनो ने किया सफर?

Prayagraj NCR Railway :प्रयागराज एक्सप्रेस दिल्ली के लिए पहली बार 16 जुलाई 1984 को चलाई गई थी। बीते 38 वर्ष से यह ट्रेन प्रयागराज से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बनी हुई है। कोरोना काल को छोड़ दिया जाए तो इसके निरस्त होने के मौके भी अन्य ट्रेनों के मुकाबले काफी कम रहे। दिल्ली जाने वाले अधिकांश यात्री इससे ही सफर करना पसंद करते हैं।इस अवधि में प्रयागराज एक्सप्रेस में आरक्षण कराने वालों की संख्या 11.45 लाख रही।

less than 1 minute read
Google source verification
Prayagraj NCR Railway : प्रयागराज एक्सप्रेस बनी जोन की नंबर वन कमाई वाली ट्रेन पर,आइए जाने कितनी है कमाई,कितनो ने किया सफर?

प्रयागराज एक्सप्रेस

प्रयागराज मेंउत्तर मध्य रेलवे की वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस एक बार फिर कमाई के मामले में जोन की नंबर वन ट्रेन बन गई है। पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रयागराज एक्सप्रेस ने सर्वाधिक 82.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस अवधि में प्रयागराज एक्सप्रेस में आरक्षण कराने वालों की संख्या 11.45 लाख रही। वहीं, कमाई के लिहाज से प्रयागराज-लोकमान्य तिलक दुरंतो एक्सप्रेस दूसरे स्थान पर रही, जबकि कानपुर शताब्दी अब तीसरे की बजाय चौथे स्थान पर आ गई है।

इस दौरान कुल 5.75 लाख यात्रियों ने इसमें सफर किया। इसी तरह 12418 प्रयागराज एक्सप्रेस की पिछले वित्तीय वर्ष में कुल कमाई 40.06 करोड़ रुपये रही।अप और डाउन के आंकड़ों को जोड़ लिया जाए तो प्रयागराज एक्सप्रेस से रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष में 82.03 करोड़ की कमाई की। इन आंकड़ों के हिसाब से प्रयागराज एक्सप्रेस की प्रतिदिन की औसतन कमाई 22.46 लाख रुपये है। मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस दूसरे नंबर पर प्रयागराज एक्सप्रेस के बाद कमाई के लिहाज से दूसरे नंबर पर मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस है। सप्ताह में दो दिन चलने के बावजूद दुरंतो एक्सप्रेस ने पिछले वित्तीय वर्ष में 53.01 करोड़ रुपये की कमाई की।

ट्रेन का नाम पिछले वित्तीय वर्ष में आय

प्रयागराज एक्सप्रेस - 82.03 करोड़
प्रयागराज-एलटीटी दुरंतो - 53.01 करोड़

प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर - 52.79 करोड़
कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी - 42.91 करोड़