26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक अहमद के करीबी पर गैंगस्टर, चार गिरफ्तार

Prayagraj: प्रयागराज के कुख्यात माफिया अतीक अहमद का करीबी मुजफ्फर जेल में रहकर भी अपने अपराध की दुनिया को चल रहा है। पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

less than 1 minute read
Google source verification

Prayagraj News: कुख्यात माफिया अतीक अहमद का करीबी ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर जेल में बंद है। इसके बाद भी वह अपने अपराध का नेटवर्क बराबर संचालित कर रहा है। मुजफ्फर के खिलाफ रंगदारी और वसूली के अलावा उसके खिलाफ प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग के सदस्यों से कनेक्शन होने का मामला भी प्रकाश में आया है।

प्रयागराज की नवाबगंज पुलिस ने सोमवार को मुजफ्फर समेत 17 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया। इस दौरान छापामारी करके चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

इनको भेजा गया जेल
नवाबगंज पुलिस ने सोमवार को सोनू सिंह यादव, धनिक लाल मंडल, अजय कुमार विश्वकर्मा,
राधेश्याम यादव, शशांक यादव उर्फ प्रदीप, सोनू की पत्नी शारदा, विवेक उर्फ बबलू, विजयकांत पटेल, विकास कुमार, विजय बहादुर यादव, मनीष पटेल, अस्मित पटेल, निगम पटेल, कमलेश, वीरेंद्र पटेल, आशीष यादव और ब्लॉक प्रमुख व माफिया मुजफ्फर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों की तलाश में छापामारी की।

नामजद आरोपी मनीष कुमार पटेल निवासी फूलपुर, कमलेश कुमार पटेल व वीरेंद्र कुमार पटेल निवासी होलागढ़ और निगम सिंह पटेल निवासी सोरांव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें से तीन आरोपी सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा करने के आरोप में एक साल पहले भी गिरफ्तार किए गए थे।