
महाकुंभ 2025 की परियोजनाओं में से एक महत्वपूर्ण परियोजना गंगा पर बेली से फाफामऊ मलाक हरहर तक बन रहे सिक्सलेन पुल की आरसीसी बीम अचानक गिर कर टूट गई। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। हांलाकि गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं घटना के बाद मौके पर कई छात्र नेता पहुंच गए। उन्होंने पुल निर्माण में मनमानी और भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। कुछ देर बार मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से समझाकर छात्रों को शांत कराया। वहीं कार्यदायी संस्था द्वारा हंगामा करने वाले छात्रों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गई है।
रोलर मशीन के फेल होने कारण गिरी बीम
पुल के आरसीसी बीम के गिरकर टूटने के बाद कार्य और कार्यदायी संस्था को लेकर तमाम चर्चाएं हो रही हैं। वहीं एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि आरसीसी बीम शिफ्टिंग के दौरान रोलर मशीन फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है। निर्माण के दौरान ऐसा होता है।
Published on:
13 Dec 2023 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
