प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके के रहने वाले कुलदीप कुशवाहा से एक व्यक्ति ने खुद को स्कूल का प्रधानाचार्य बताकर 10 लाख रुपये ठग लिए।
प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके के रहने वाले कुलदीप कुशवाहा से एक व्यक्ति ने खुद को स्कूल का प्रधानाचार्य बताकर 10 लाख रुपये ठग लिए। यह मामला वर्ष 2021 का है, जब कुलदीप की मुलाकात पुरुषोत्तम लाल नाम के व्यक्ति से हुई। उसने शांतिपुरम में प्लॉट दिलाने के नाम पर रजिस्ट्री के साथ 10 लाख रुपये लिए।
जब तय समय में जमीन नहीं मिली तो कुलदीप ने पैसे वापस मांगे। इस पर पुरुषोत्तम ने सहायक अध्यापक की नौकरी दिलाने का वादा किया और एक ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया। लेकिन जब कुलदीप उस नियुक्ति पत्र को लेकर स्कूल पहुंचा तो पता चला कि वह फर्जी है और पुरुषोत्तम न तो प्रधानाचार्य है और न ही उसका उस स्कूल से कोई संबंध है।
पुलिस में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो कुलदीप ने कोर्ट में अर्जी दी। कोर्ट के आदेश पर अब जार्जटाउन थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है।