23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: पुलिस के निशाने पर घुमंतू गिरोह, जांच के लिए बिहार जा सकती है जाँच टीम

थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर में अधेड़ दंपती समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस एक और पहलू लूटपाट व पारिवारिक रंजिश की बात सामने न आने पर जांच टीम अब घुमंतू गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई है। वारदात को अंजाम देने के तरीके ओर पूर्व में हुई सामूहिक हत्याकांडों की वारदातों से कई समानताओं की वजह से जांच टीम अब खानाबादोशों और घुमंतू गिरोह पर पर नजर गड़ाई है।

2 min read
Google source verification
प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: पुलिस के निशाने पर घुमंतू गिरोह, जांच के लिए बिहार जा सकती है जाँच टीम

प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: पुलिस के निशाने पर घुमंतू गिरोह, जांच के लिए बिहार जा सकती है जाँच टीम

प्रयागराज: संगमनगरी पिछ्ले पांच सालों से सामूहिक हत्याकांड का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को थरवई थाना क्षेत्र में पांच लोगों की हत्या का अबतक पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। जांच टीम अब घुमंतू गिरोह पर निशाना साधा है। देर रात तक हाईवे के किनारे रहने वाले खानाबादोशों के डेरों पर दबिश दी है। डेरों पर रहने वाले लोगों की फ़ोटो और उनका नाम पता की जानकारी रखी। इसके अलावा सात सदस्यीय गठित जांच टीम में से एक टीम बिहार के लिए रवाना हो सकती है। सामूहिक हत्याकांड का खुलासा जल्द से जल्द हो इसको लेकर जांच टीम मिले क्लू के आधार पर छापेमारी में जुटी है।

पूर्व में हुई सामूहिक हत्याकांड से मिले समानता

थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर में अधेड़ दंपती समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में पुलिस एक और पहलू लूटपाट व पारिवारिक रंजिश की बात सामने न आने पर जांच टीम अब घुमंतू गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई है। वारदात को अंजाम देने के तरीके ओर पूर्व में हुई सामूहिक हत्याकांडों की वारदातों से कई समानताओं की वजह से जांच टीम अब खानाबादोशों और घुमंतू गिरोह पर पर नजर गड़ाई है।

जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया गया

लगातार हो रहे हत्याकांड से पुलिस एक्टिव मोड पर है। शुक्रवार के बाद से ही पुलिस विभिन्न स्थानों पर डेरा डालकर रहने वालों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। शनिवार को पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई खानाबदोशों के डेरों पर पुलिस ने चेकिंग किया। इसके अलावा पुलिस ने रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक चेकिंग किया।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में सामूहिक हत्याकांड का सिलसिला जारी, पांच सालों में आठ बड़े सामूहिक हत्याकांड, आकड़ें चौकानें वाले

अपराध में लीन खानाबदोशों की तलाश

जनपद में डेरा जमाए पुलिस की विशेष नजर खानाबदोश समुदाय के उन सदस्यों पर है जो पूर्व में आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। इसके पहले भी जिले में छेमर गिरोह भी पकड़े जा चूंके हैं। होलागढ़ में एक परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए भी पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया था। लेकिन गिरोह के कई सदस्य अब भी फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि हर पहलू पर जांच जारी है। घुमंतू गिरोह से लेकर मिले क्लू पर जांच जारी है।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग