
पकड़ा गया आरोपी प्रेस वार्ता करते पुलिस अधिकारी फोटो सोर्स पुलिस ट्यूटर
Prayagraj News: प्रयागराज गंगापार इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक ने प्रेमिका के पिता को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली। आरोप है कि युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर महज पांच हजार रुपये में हत्या की सुपारी दी। और प्रेमिका के पिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
Prayagraj News: प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र में बीते 28 जुलाई को कांगापुर पुलिया के पास धोबहा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति पर तीन युवकों ने क्रिकेट बैट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में सामने आया कि मृतक की बेटी का प्रेम-प्रसंग गिर्दकोट गांव के रहने वाले अभिषेक सिंह (23) से चल रहा था। जब लड़की के पिता ने बेटी की शादी कहीं और तय कर दी। तो अभिषेक ने इसे अपनी बेइज्जती मान लिया। उसने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और रेकी के बाद कांगापुर पुलिया पर वारदात को अंजाम दे दिया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, घटनास्थल से मिले सबूत और मुखबिर की सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह व उसके साथी आदित्य (21) को 31 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल क्रिकेट बैट और बाइक भी बरामद की है।
गंगापार डीसीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया और बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश कर सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Updated on:
01 Aug 2025 06:13 pm
Published on:
01 Aug 2025 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
