
प्रदेश सरकार भले ही अवैध बालू और मिट्टी के खनन को पूर्ण प्रतिबन्धित करने के लिए संकल्प हो किन्तु अवैध खनन माफियाओं का खेल दिन के बजाय रात में चल रहा है,जिसके बदले में पुलिस और विभागीय महकमें की आय जरूर बढ़ गयी है। प्रदेश की योगी सरकार ने सत्ता में आते ही माफियाओं को मिटाने के लिए भले ही संकल्प लिया हो, किन्तु विभागीय अधिकारियों और पुलिस महकमे की मिली भगत के चलते सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। दिन में होने वाला मिट्टी और बालू का करोबार इस सरकार में रात में हो रहा है । धूमनगंज थाना क्षेत्र के देवघाट, भीटी, गाँव में रात भर जेसीबी और ट्रैक्टर की गर्जना मुहल्ले और बस्ती के लोगों की नींद ***** कर दे रही है। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इस समस्या के निदान में सिर्फ मोटी कमाई कर रहे हैं। पुलिस का सहयोग भी इस कारोबार में कम नहीं है,रात में पुलिस पिकेट पर लगा पुलिसकर्मी सुविधा शुल्क लेकर अपनी स्वीकृति प्रदान करता है, चंद पैसों के लिए यह खनन कारोबारी भविष्य में इनके द्वारा किए गए इस खनन से आने वाली मुसीबत को भी गंभीरता से नही ले रहे है।
अभिषेक सिंह एसडीएम सदर
अगर ऐसी गतिविधि चल रही हैं तो मौके पर पहुंच कर दबिश देकर कार्यवाही की जायेगी।
Published on:
21 Jul 2023 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
