19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj News: धड़ल्ले से हो रहा है अवैध मिट्टी खनन।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के देवघाट गांव में बंजर एवं ग्रामसभा की भूमि पर रात भर होता है अवैध मिट्टी का खनन, अगर मामले की जांच कराई जाए तो कई लोगों की भूमिका संदिग्ध मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
mitti.jpg

प्रदेश सरकार भले ही अवैध बालू और मिट्टी के खनन को पूर्ण प्रतिबन्धित करने के लिए संकल्प हो किन्तु अवैध खनन माफियाओं का खेल दिन के बजाय रात में चल रहा है,जिसके बदले में पुलिस और विभागीय महकमें की आय जरूर बढ़ गयी है। प्रदेश की योगी सरकार ने सत्ता में आते ही माफियाओं को मिटाने के लिए भले ही संकल्प लिया हो, किन्तु विभागीय अधिकारियों और पुलिस महकमे की मिली भगत के चलते सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। दिन में होने वाला मिट्टी और बालू का करोबार इस सरकार में रात में हो रहा है । धूमनगंज थाना क्षेत्र के देवघाट, भीटी, गाँव में रात भर जेसीबी और ट्रैक्टर की गर्जना मुहल्ले और बस्ती के लोगों की नींद ***** कर दे रही है। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इस समस्या के निदान में सिर्फ मोटी कमाई कर रहे हैं। पुलिस का सहयोग भी इस कारोबार में कम नहीं है,रात में पुलिस पिकेट पर लगा पुलिसकर्मी सुविधा शुल्क लेकर अपनी स्वीकृति प्रदान करता है, चंद पैसों के लिए यह खनन कारोबारी भविष्य में इनके द्वारा किए गए इस खनन से आने वाली मुसीबत को भी गंभीरता से नही ले रहे है।

अभिषेक सिंह एसडीएम सदर

अगर ऐसी गतिविधि चल रही हैं तो मौके पर पहुंच कर दबिश देकर कार्यवाही की जायेगी।