
महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल ने मिल कर किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन।
भुवनेश्वर में दिनांक दो जनवरी से चार जनवरी तक आयोजित सीनियर नैशनल आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में भारतीय रेल की टीम ने 06 स्वर्ण, 04 रजत एवं 03 काँस्य पदक जीत कर 12 वर्षों के अंतराल के बाद ओवरऑल चैंपियन बनी। इस टीम के कुल 06 खिलाड़ियों में उत्तर मध्य रेलवे के 03 खिलाड़ी थे।
भारतीय रेल द्वारा जीते गए कुल 13 पदक में से 06 पदक उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों द्वारा जीते गए। उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों द्वारा जीते गए पदकों में सिद्धार्थ वर्मा को दो स्वर्ण और दो रजत तथा अभिलेख एवं अंकुर को 01-01 स्वर्ण पदक हासिल हुए।
उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने कोच देवेश के साथ महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे रविन्द्र गोयल से उनके कार्यालय में जाकर उनको उपलब्धियों से अवगत कराया। महाप्रबंधक ने जिम्नास्टिक टीम के खिलाड़ियों से प्रत्येक के विषय में जानकरी ली और उनको हासिल की गई शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहना की। महाप्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी वे उत्तर मध्य रेलवे और राष्ट्र के लिए इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करेंगे।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष अनूप कुमार अग्रवाल,महासचिव हिमांशु शेखर उपाध्याय, सचिव/महाप्रबंधक अजय सिंह, अमित मालवीय आदि उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अन्य पदाधिकारी तथा उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स सेल के कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Published on:
08 Jan 2024 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
