22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज: सीडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कई अधिकारी, रोका वेतन

मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज गौरव कुमार ने अचानक विकास भवन में स्थिति सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

less than 1 minute read
Google source verification
cdo_inspection.jpg

प्रयागराज के विकास भवन में स्थित कार्यालयों का निरीक्षण करते सीडीओ कुमार गौरव

प्रयागराज: मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा विकास भवन के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई अधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित रहे। जिसपर सीडीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की, और उन्होने अनुपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उक्त दिवस का वेतन रोक दिया। इसके अलावा गैर हाजिर मिले सभी जिम्मेदारों से स्पष्ट मंतव्य सहित आख्या भी मांगी। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों में पाई गई कमियों पर उन्होने तत्काल सुधार का करने का कड़ा निर्देश दिया। वहीं अनुपयोगी और पुराने अभिलेख को बीड आउट करते हुए नियमानुसार निस्तारण करने को कहा। साथ ही पूरे भवन में साफ सफाई रखने के भी कड़े निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण से कार्यालयों में हडक़ंप मचा रहा। वहीं सूचना मिलने पर कई अधिकारी कर्मचारी भागते हुए विकास भवन पहुंचे। फिलहाल सीडीओ ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि मनमानी क्षम्य नहीं होगी, और आगे भी निरीक्षण किया जाएगा, यदि लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिम्मेदारों से बातचीत करते सीडीओ IMAGE CREDIT:

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग