
Prayagraj news: पुलिस प्रशासन माफिया अतीक अहमद के इंटर स्टेट (IS) 227 गैंग के खिलाफ एक बार फिर सक्रिय हो गया है। अतीक और उसके भाई मो. खालिद अजीम उर्फ अशरफ की मौत के बावजूद उनके गिरोह से जुड़े कई सदस्य अब भी सक्रिय हैं और अवैध गतिविधियों के जरिये चल और अचल संपत्ति अर्जित कर रहे हैं। पुलिस ने अब इन आर्थिक गतिविधियों पर चोट करने की तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अतीक के सक्रिय सहयोगियों और करीबी सदस्यों के खिलाफ विभिन्न थानों में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इन मामलों की जांच में तेजी लाकर आरोपियों के आर्थिक स्रोतों और संपत्ति की जानकारी जुटा रही है।
प्रशासन का फोकस इस बात पर है कि गैंग को दोबारा संगठित करने की कोशिशों में कौन-कौन लोग शामिल हैं, किस तरह से विवादित संपत्तियों पर कब्जा कर अवैध धन अर्जित किया जा रहा है, और इसके पीछे किसका हाथ है। पुलिस टीमें राजस्व विभाग, प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA), नगर निगम, आरटीओ समेत अन्य विभागों की मदद से संपत्तियों की जांच करेंगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सिर्फ अतीक गैंग ही नहीं, बल्कि अन्य माफियाओं और उनके सहयोगियों की संपत्तियों की भी निगरानी की जा रही है। गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई जल्द की जाएगी।
Published on:
03 Jun 2025 07:42 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
