
Prayagraj: प्रयागराज के नए पुलिस आयुक्त के रूप में आईपीएस जोगिंदर कुमार ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। पुलिस लाइन स्थित सभागार में उन्होंने जिले के सभी थानाध्यक्षों और राजपत्रित अधिकारियों के साथ पहली बैठक की और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
राजस्थान के बाड़मेर जिले के निवासी जोगिंदर कुमार 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे 2016 में कुछ महीनों के लिए प्रयागराज के पुलिस कप्तान के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं, जहां उन्होंने कई बड़ी आपराधिक घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा किया था। इसके अलावा, अपने प्रशिक्षण काल के दौरान भी उन्होंने इलाहाबाद में कार्य किया था, जिससे उनका शहर से पुराना जुड़ाव रहा है।
नए पुलिस आयुक्त के रूप में उनकी प्राथमिकता कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना है।
Published on:
13 May 2025 06:52 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
