
Up IAS Transfer: अभी कुछ दिन पहले कई आईएएस अफसर के तबादले हुए तबादलो के दौर में प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय खत्री का भी तबादला हुआ प्रयागराज में संजय खत्री की जगह नवनीत सिंह चहल को प्रयागराज का जिला अधिकारी बनाया गया नवनीत सिंह चहल अभी तक आगरा में तैनात थे आज नए जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोषागार सभागार में कार्यभार ग्रहण करेंगे वह प्रयागराज में बतौर जिलाधिकारी अपने काम की शुरुआत करेंगे गुरुवार शाम अभी तक प्रयागराज में डीएम रहे संजय खत्री नोएडा रवाना हो गए हैं संजय खत्री को ACEO नोएडा भेजा गया है संजय खत्री के कार्यकाल के दौरान प्रयागराज में दो माघ मेले पंचायत चुनाव नगर निगम चुनाव, विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न हुए। 2011 बैच के आईएएस अफसर नवनीत सिंह चहल का आगरा से प्रयागराज ट्रांसफर हुआ है नवनीत सिंह चहल,अमरोहा, चंदौली और मथुरा में भी बतौर जिलाधिकारी तैनात रह चुके है नए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के ऊपर महाकुंभ के कार्यों को समय से पूरा करने की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी।
Published on:
08 Sept 2023 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
