
प्रयागराज(Prayagraj): थाना एयरपोर्ट के देवघाट एवम दामूपुर इलाके में मिट्टी के अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। गुरुवार को सूचना मिलने पर एसडीएम सदर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में टीम ने दामूपुर एवम देवघाट बॉर्डर पर छापा मारकर मिट्टी से लदी तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों और एक जेसीबी को कब्जे में लिया, और तीन लोगो को भी हिरासत में लेकर प्रशासन द्वारा जब्त कर इन्हे चालान हेतु थाने भेज दिया गया।
मकान बनाने के लिए प्लाट में मिट्टी भराई का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है। प्रशासन को लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी। गुरुवार को एसडीएम अभिषेक सिंह को सूचना मिली कि अवैध खनन में जुटे लोग मुख्य सड़क पर चलने की बजाए कॉलोनियों से होकर गुजरते हैं। सूचना पर एसडीएम ने देवघाट एवम दामूपुर में छापा मारकर तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों और एक जेसीबी को मौके पर ही पकड़ लिया और टैक्टर के साथ तीन लोगो को भी हिरासत में ले लिया गया। एसडीएम सदर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई आज कर्रवाई में दौरान कानूनगो एवम लेखपाल भी मौके पर मौजूद रहें, एसडीएम सदर अभिषेक सिंह ने बताया कि किसी भी सूरत में अवैध खनन का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।
अभिषेक सिंह एसडीएम सदर प्रयागराज
"आज एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के देवघाट और दामूपुर गांव में मिट्टी का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर–ट्राली को जब्त कर लिया गया हैं चालान हेतु थाने भेज दिया गया है।"
Published on:
12 Oct 2023 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
