16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj News:यथांश केसरवानी को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया

प्रयागराज निवासी यथांश केसरवानी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
prayagraj_sp_leader_yathansh_kesarwani.jpg

SP leader Yathansh Kesarwani

समाजवाद की भावना के साथ पार्टी की विचारधारा पर समर्पित रूप से काम करने पर सपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रयागराज के यथांश केसरवानी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की अनुमति पर समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी है। कर्मठ व जुझारू नेता को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी मिलने पर कार्यकर्ताओं ने अपनी ख़ुशी का इज़हार किया है। पिछले कई

वर्षों से समाजवादी पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाते हुए पार्टी की विचारधारा को जन–जन तक पहुँचाने का काम करते रहे हैं। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा,महानगर अध्यक्ष इफ़्तिख़ार हुसैन,महासचिव रवींद्र यादव, हाजी परवेज़,विजमा यादव,सनी यादव,तारिक़ सईद अज्जू,शारिक उमर,देव बोस,सै.मो. अस्करी,अभिमन्यु पटेल,अज्म सईद मानू,सैफ फरिदी,पीयूष पटेल, तीर्थ यादव,अमित गुप्ता, शिवा केसरवानी,परवीन केसरवानी,प्रिंस सिंह बागी,अमित यादव बगई आदि ने बधाई दी।