
Prayagraj: प्रयागराज में बुधवार रात आई तेज आंधी और बारिश ने रेलवे संचालन को भी प्रभावित किया। प्रयागराज जंक्शन पर तेज हवाओं के चलते प्लेटफार्म का टीन शेड उड़कर सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा, जिससे महाबोधि एक्सप्रेस का प्रस्थान कुछ देर के लिए रुक गया।
गाड़ी संख्या 12398 महाबोधि एक्सप्रेस करीब दो घंटे की देरी से प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंची थी। जैसे ही ट्रेन के रवाना होने की तैयारी चल रही थी, तभी तेज आंधी ने स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मचा दी और एक बड़ा टीन शेड उड़कर ट्रैक पर गिर पड़ा।
टीन शेड गिरने की तेज आवाज से प्लेटफार्म और ट्रेन में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई। हालांकि रेलवे स्टाफ ने तुरंत सक्रियता दिखाई और कुछ ही समय में शेड को ट्रैक से हटाने का कार्य शुरू कर दिया।
सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि कर्मचारियों की तत्परता के चलते टीन शेड को हटाकर ट्रेन को सुरक्षित रवाना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मौसम की विकटता के बावजूद संचालन को जल्द ही सामान्य कर लिया गया, जिससे यात्रियों को अधिक देर तक असुविधा नहीं झेलनी पड़ी।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि मौसम खराब होने की स्थिति में संयम बनाए रखें और स्टेशन पर दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें।
Published on:
08 May 2025 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
