
प्रयागराज। वर्ष 2025 के महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रशासन तेजी से जुट गया है। अरैल त्रिवेणी तट पर पर्यटन विभाग ने बसाए जाने वाले टेंट सिटी के लिए ई-निविदा जारी की है। इसमें नौ प्रकार की निविदा में चयनित एजेंसियों पर टेंट सिटी का निर्माण और प्रबंधन का जिम्मेदारी होगा। इस तैयारी में 100 हेक्टेयर के अरैल में दो हजार बेड की व्यवस्था होगी, जिससे भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन संभावित है।
टेंट के बनेंगे विला और सुपर डीलक्स कक्ष
टेंट सिटी में विला, सुपर डिलक्स, और डिलक्स श्रेणी में विभिन्न सुविधाएं होंगी। जैसे कि फूड कोर्ट, वैलनेस सेंटर, और यज्ञशाला आदि शामिल हैं। इसके साथ ही, पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए और भी सुविधाएं तैयार करने का इरादा किया है, जिससे महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने का मकसद पूरा हो सके।
शहर के मंदिरों का होगा सुंदरीकरण
इसके अलावा, पर्यटन विभाग ने महाकुंभ से जुड़े अन्य कार्यों के लिए भी तैयारी शुरू की है, जैसे कि शहर के मंदिरों के सौदर्यीकरण और अन्य परियोजनाएं। इन कार्यों की पूर्णता के लिए अक्तूबर 2024 तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके लिए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम नवनीत सिंह चहल और मेला अधिकारी विजय किरन आनंद की ओर से लगातार कार्य किया जा रहे हैं।
Published on:
13 Dec 2023 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
