
प्रयागराज(Prayagraj) : मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने गुरुवार जिले में स्थित एक थाने व पांच पुलिस चौकियों कि कमान महिला प्रभारियों के हाथ में सौंपी गई है इस संबंध में आदेश बृहस्पतिवार देर रात जारी किए गए शासन की ओर से दिए गए आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई है। अतिरिक्त निरीक्षक थाना खुल्दाबाद रजनी चौधरी को प्रभारी निरीक्षक थाना कीड़गंज बनाया गया है एसआई वंदना यादव को प्रभारी चौकी स्टेशन रोड थाना शाहगंज, विनीता देवी को थाना जार्ज टाउन से प्रभारी चौकी दशाश्मेवघाट थाना दारागंज,ज्योति को थाना फाफामऊ से प्रभारी चौकी मेहंदौरी थाना शिवकुटी, अनीस फातिमा को प्रभारी चौकी रानी मंडी से थाना अतरसुइया व जय अंबिका पासवान को महिला थाने से प्रभारी चौकी लोक सेवा आयोग थाना सिविल लाइंस के पद पर तैनात किया गया है।
भीरपुर चौकी प्रभारी रहे अजय कुमार सिंह एसएसआई कीडगंज के पद पर भेजा गया है। इसी तरह सुशील यादव को प्रभारी चौकी दशाश्वमेव व नवनीत प्रताप सिंह को प्रभारी चौकी स्टेशन रोड थाना शाहगंज से लाइन हाजिर कर दिया गया।
कीडगंज एसओ रहें अनिल भगत की अभी कुछ दिनों पहले ही तैनाती हुई थी। तैनाती के बाद एसओ अनिल भगत ने प्रयागराज के पहले ड्रेस कोड लागू होने वाले मंदिर मनकामेश्वर के बाहर आधी रात मानसिक विक्षिप्त महिला से संबंधित दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ के मामले को संज्ञान में लेकर खुद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था साथ ही महज कुछ ही घंटो के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था एसओ अनिल भगत ने कई और अहम खुलासे करते हुए कई बाइक सहित बाइक चोरों को भी गिरफ्तार करके जेल भेजने में कामयाब रहे।
Updated on:
30 Sept 2023 12:48 pm
Published on:
30 Sept 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
