
Flight
Flights From Prayagraj: कोलकाता उड़ान को नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) से पहले ही मंजूरी मिल गई थी। इसके बाद अब प्रयागराज से कोलकाता की सीधी उड़ान की तैयारी हो गई है। अब तीन जुलाई से प्रयागराज एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए फ्लाइट मिल सकेगी। विमानन कंपनी एलायंस एयर यह उड़ान सोमवार से शुरू कर रही है। एलायंस एयर की कोलकाता उड़ान हर सोमवार और शुक्रवार को संचालित होगी। प्रयागराज एयरपोर्ट से यह विमान तीन जुलाई को दोपहर 12.25 बजे उड़ान भरेगा। दोपहर 2.10 बजे कोलकाता पहुंच जाएगा। यहां से कोलकाता पहुंचने में यह विमान 1.45 घंटे का समय लेगा।
कोलकाता से दोपहर 2.35 बजे यह विमान प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगा। यहां शाम 4.15 बजे इसका आगमन होगा। प्रयागराज एयरपोर्ट से यही विमान शाम 4.40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। एलायंस एयर ने इसका न्यूनतम किराया 4215 रुपये रखा है। एटीआर श्रेणी के इस विमान में कुल 72 सीटें रहेंगी।
इसके पहले प्रयागराज से इंडिगो कंपनी कोलकाता के लिए फ्लाइट का संचालन कर रही थी। बाद में यह फ्लाइट बंद कर दी गई। काफी दिनों से कोलकाता के लिए उड़ान की मांग उठ रही थी। एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में सांसद केशरी देवी पटेल कोलकाता उड़ान की मांग उठाई थी।
Published on:
20 Jun 2023 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
