
Prayagraj to vaishno devi train: प्रयागराज से मां वैष्णों देवी का दर्शन करना अब बेहद आसान हो जाएगा। यहां से सीधे अब कटरा के लिए ट्रेन मिलेगी जो यात्रियों को लगभग 22 घंटे 30 मिनट में कटरा पहुंचाएगी। रेलवे बोर्ड की ओर से संयुक्त निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने इसके लिए उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र भेज है। इसी आधार पर बोर्ड ने ट्रेन को सूबेदारगंज तक चलाने का निर्णय लिया है और विस्तार को मंजूरी मिल गयी है। प्रयागराज से कटरा के लिए अब तक सीधी ट्रेन का संचालन नहीं होता था। यह पहली ट्रेन होगी जो सीधे कटरा जाएगी। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी समय सारणी के अनुसार सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से सुबह 10.35 बजे ट्रेन रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.15 बजे कटरा पहुंच जाएगी
दिल्ली से कटरा जाने वाली ट्रेन का हुआ विस्तार
Prayagraj to vaishno devi train: रेलवे बोर्ड ने ट्रेन नंबर-14033/14034 जो अब तक दिल्ली से वैष्णोदेवी कटरा तक जाती थी, उसका विस्तार सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन तक किया है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे जल्द इसकी तारीख का भी ऐलान करेगा। ट्रेन नंबर-14033 सूबेदारगंज स्टेशन से सुबह 10.35 बजे चलेगी. फतेहपुर, गोविंदपुरी, टूंडला व अलीगढ़, दिल्ली के रास्ते ट्रेन कटरा जाएगी। ट्रेन शाम 7.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 15 मिनट ठहराव के बाद रात 8.05 बजे ट्रेन दिल्ली से कटरा वैष्णो देवी धाम के लिए रवाना होगी।
दिल्ली से कटरा के बीच ट्रेन उन्हीं स्टेशनों व रूट से जाएगी, जहां से वर्तमान में इसका संचालन हो रहा है। वापसी में ट्रेन नंबर-14034 मां वैष्णो देवी धाम कटरा से दोपहर 12.45 बजे चलेगी, जो सुबह 4.05 बजे दिल्ली और दोपहर 3.20 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी फस्र्ट, एसी टू, एसी थ्री, स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Published on:
30 Aug 2024 05:51 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
