21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति नवाजेंगे मेधावी टेक्नीशियन्स को, देश की परम्परागत वेशभूषा में दिखेंगे इंजीनियर्स

राष्ट्रपति से सम्नानित होंगे गोल्डमेडलिस्ट

2 min read
Google source verification
president og india

मोती लाल नेहरु प्रोद्योगिक संसथान इलाहाबाद

इलाहाबाद मोतीलाल नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान ;एमएनआईटीद्ध का आज 14 वां दीक्षांत समारोह संपन होगा।जिसमे एक बार फिर देश और दुनिया को तकनीकी महारथीयो की एक औऱ खेप मिनले जा रही है।जो दुनिया भर को एक दुसरे से जोड़ने बनाने के लिए अपना सफर शुरू करेगी।21वी सदी के इंजीनियरों की पाठशाला में यहां के विद्यार्थी आज विशेष वेश भूसा में नजर आयेंगे।और देश पारंपरिक वेशभूषा में अपनी चमक बिखेरेंगे।एमएनआईटी के 14 वें दीक्षांत समारोह में सबसे खास यह होगा कि मॉडर्न स्टाइलिस्ट लाइफ स्टाइल जीने वाले युवा आज पारंपरिक वेशभूषा धारण करेंगे। जो उन्हें आज इस समारोह में विशेष बनाएगी। समारोह के दौरान यहाँ के विद्यार्थी आज सदरी गमछा और पगड़ी में नजर आयेंगे। इन मेधावी टेक्नीशियनस को भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद गोल्ड मेडल से नवाजगें। इस दौरान एमएनआईटी में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह में शामिल होंगे।

एमपी हाल में समारोह
एमएनआईटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक घंटे मोतीलाल नेहरु इंजीनियरिंग संस्थान में रहेंगे।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इंजीनियरिंग कॉलेज में 3रू30 बजे पहुंचेंगे।समारोह में संस्थान चार मेधावियों को इंस्टीट्यूट स्वर्ण पदक से नवाजेंगे। दीक्षांत समारोह को दो हिस्सों में रखा गया है। एक जिसने स्वयं महामहिम राष्ट्रपति मेधावियों को सम्मानित करेंगे तो वहीं दूसरे हिस्से में अन्य सभी मेधावीयो का सम्मान किया जाएगा।एमएनआईटी में राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान यहं के शिक्षको से महामहिम की मुलाकात होगी। और इन मेधावियो को महामहिम संबोधित करेंगे।इससे पुर तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शिरकत कर चुके है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है।

ऐसे भी छात्र जो विदेशो में कार्यरत
मोतीलाल नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान दीक्षांत समारोह में 655 डिग्री प्राप्तकर्ता ऐसे छात्र भी है जो विदेशो में कार्यरत है।और इस दीक्षांत समारोह में आने की स्वीकृति भेजी है। जिनमे देश.विदेश में कार्यरत पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। इनमे सबसे ज्यादा मेडल पियूष चन्द्र चतुर्वेदी को चार मेडल दिए जा रहे है। पियूष मकेनिकल इंजिनिरिंग विभाग से है। 875 बीटेक 337 एमटेक 90 एमसीए 38 एमबीए 16 एमएससी और 7 विद्यार्थियों को एमएसडब्ल्यू के साथ अलग.अलग विषयों में शोध कर रहे 78 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। इनमें स्नातकों के बीच 80 विदेशी विद्यार्थी डीएसए द्वारा 3 विदेश मंत्रालय द्वारा तथा 2 विद्यार्थी भारतीय संस्कृति संबंध परिषद द्वारा डिग्री प्राप्त करेंगे।

दीक्षांत समारोह में कुल 1441डिग्री प्राप्त कर्ता
दीक्षांत समारोह में कुल 14 41 डिग्री प्राप्त कर्ताओं में 259 छात्राएं शामिल है। इनमें से 23 छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इंस्टिट्यूट गोल्ड मेडल मैकेनिकल इंजीनियर विभाग के पीयूष चंद्र चतुर्वेदी को दिया जा रहा है।अमन शर्मा को बीटेक तीसरे साल की सभी ब्रांचो में सबसे अंक प्राप्त करने वाला संगणक विज्ञान और अभियांत्रिकी विभाग की स्थिति जैन और मुस्कान श्रीवास्तव को क्रमशः बीटेक पहले और दुसरे साल की सभी शाखाओं के विद्यार्थियों में से अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

इन्हें मिलेगा मेडल
बीटेक में पीयूष चंद्र चतुर्वेदी को इंस्टिट्यूशनल गोल्ड मेडल निशा वर्मा अंबिका कुमार हर्ष अमन वर्मा मोनिका जैन अभिषेक आनंद विकास गुप्ता अर्पित तिवारी परास्नातक में अमर खुराना विकास पाटीदार आशीष मिश्रा मनीष तिवारी मेघना सुहागा सुबोधा मौर्य आशुतोष कुमार शुक्ला शुभांग यादव ललित कुमार शर्मा सुमित वर्मा सुरभि गोयल कर्वा कोमल नन्द किशोर प्रियंका पालीवाल अनुभा सिंह आयुषी सचान मो एमडी जैद पन्त वरुण प्रकाश नेहा अग्रवाल मेघा बागरे रचना चौहान अनुप्रिया मोहित सुमित विश्वास नीरज वर्मा भामरे उमेश राजेन्द्र संदीप कश्यप राहुल चौहान साक्षी सिंह आशी मेहरोत्रा वर्निका शर्मा संगीता यादव को सम्मानित किया जायेगा।इन सभी विद्यार्थियों ने अपने शाखा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया है।