19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का शुभारंभ, इन्हें मिलेगें हर महीने तीन हजार

लाभार्थियों को वितरित किया गया स्मार्ट कार्ड

less than 1 minute read
Google source verification
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का शुभारंभ, इन्हें मिलेगें हर महीने तीन हजार

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना का शुभारंभ, इन्हें मिलेगें हर महीने तीन हजार

आजमगढ़. कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित समारोह में सांसद लालगंज नीलम सोनकर द्वारा ''प्रधानमंत्री श्रम योगीमान-धन योजना’’ का लोकार्पण किया गया। इस दौरान सांसद ने असंगठित क्षेत्र के लगभग 50 श्रमिकों को पेंशन स्मार्ट कार्ड वितरित किया गया।


जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने किसानों को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी योजना है, जो वृद्धावस्था के समय जब लाभार्थी की उम्र 60 वर्ष से ऊपर वृद्ध हो जाने के कारण शारीरिक श्रम नहीं कर सकता है, उस समय इस योजना अन्तर्गत लाभार्थी को तीन हजार प्रतिमाह की धनराशि पेंशन के रूप में उसके खाते में भुगतान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ श्रमिक, रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर आदि उठा सकते है। इस योजना में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए तथा प्रतिमाह कम से कम 55 रूपया और अधिकतम दो सौ प्रतिमाह 60 साल तक की उम्र तक जमा करना होगा। 60 साल बाद कम से कम तीन हजार प्रतिमाह पेंशन के रूप में मिलेगा।


उप श्रमायुक्त रोशनलाल ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों द्वारा जनपद आजमगढ़ में 2532, जनपद मऊ में 2352 तथा बलिया में 2169 इस प्रकार आजमगढ़ मण्डल में कुल 7060 श्रमिकों ने प्रधानमंत्री श्रम योगीमान-धन योजना के अन्तर्गत पंजीकरण करा चुके हैं। इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड धीरेन्द्रनाथ सिंह, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जयशंकर प्रसाद, डॉ. परवेज अख्तर, सुरेशचन्द वरिष्ठ सहायक, संदीप विश्वकर्मा, सहायक लेखाकर, अवनीश सिंह, श्रीकान्त, इसी के साथ ही होमगार्ड्स, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, श्रमिकगण उपस्थित रहे।

By- रणविजय सिंह