21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर गाँधी परिवार से बढ़ सकता है विवाद,नामंकन करने पंहुची प्रिया पॉल कहा मै संजय गाँधी की बेटी हूँ

अभिमन्यु पटेल ने किया नामांकन,प्रिया को मंगलवार का समय

2 min read
Google source verification
sanjay singh

2019

प्रयागराज |छठवें चरण के मतदान के लिए सोमवार को मानांकन दाखिल करने अंतिम दिन से एक दिन पहले दिन भर गहमा गहमी रही। भाजपा के उम्मीदवारों ने जहाँ शक्ति प्रदर्शन किया वही शिवापाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया से फूलपुर की उम्मीदवार प्रिया पॉल के साथ इलाहाबाद लोकसभा से अभिमन्यु पटेल नामांकन करने पहुचें हालाकि प्रिया पाल के कागजात पूरे न होने पर उन्हें वापस जाना पड़ा उन्हें मंगलवार को नामांकन का समय दिया गया है। इन सबके बीच बीच आकर्षण का केंद्र प्रिया बनी रही लम्बे समय तक लोग उनका इंतज़ार करते रहे।

प्रिया पाल ने मिडिया से बात करते हुए कहा की मै नेहरू गांधी पारिवार की वारिस हूँ मै संजय गाँधी की बेटी हूँ मै फूलपुर को उसका गौरव वापस देने के लिए आई हूँ। उन्होंने कहा की मेरी लड़ाई किसी से नहीं है और न मै कांग्रेस या गांधी परिवार के किसी व्यक्ति के विरोध में नही हूँ बस मै यहाँ की जनता को न्याय दिलाने के लिए काम करना चाहती हूँ। प्रिया को देखने वाले लोग यही कहते रहे की लगती तो संजय गाँधी की बेटी है। प्रिया पाल ने कहा मेरा जन्म हुआ मेरा नाम प्रियदर्शनी रखा जिसे बाद में बदल दिया गया। मेरे जन्म के बाद इलाहाबाद के एक बैरिस्टर ने म्मुझे गोद लिया मै ज्यादा कुछ नही कहूँगी मामला कोर्ट में सबके सामने आयेगा।

प्रिया ने कहा फूलपुर को लोगों ने धुलपुर और भूलपुर बना दिया। उसे फिर फूलपुर बनाना है जहाँ की जनता खुश रहे । सबको काम मिले सबका विकास हो ग्रामीणों के लिए स्वारोजगार की व्यवस्था रहे। ग्रामीणों को अपना घर छोड़ कर ना जाना पड़े। यहाँ मेरे पिता का पैत्रिक घर है मुझे अच्छा लगा यहाँ आकर यहाँ की जनता से अपील है मेरा साथ दें मै उन्हें कभी निराश नही करुँगी। इस दौरान उनके साथ पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री लल्लन राय सहित एनी कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।