Priyanka Chopra Mother in Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पर सक्रिय मधु चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "हर हर गंगे! गंगाजी के किनारे नाइट वॉक।" तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा की मां पवित्र गंगा नदी के किनारे हाथ जोड़े मुस्कुराती दिखाई दीं।
इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर साझा की गई एक अन्य तस्वीर में वह आसमान की ओर निहारती दिखाई दीं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “आसमान में दिख रहे ग्रहों के परेड को देख रही हूं।“
अनुपम खेर ने 'X' पर महाकुंभ से एक वीडियो साझा करते हुए इसे जादूनगरी बताया था। अभिनेता ने यह भी बताया था कि यहां उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर हैं और प्रसन्नता है। इसके साथ ही यहां आध्यात्मिक महोत्सव है।
अभिनेता ने महाकुंभ में आध्यात्मिक गुरु स्वामी अवधेशानंद गिरी से भी मुलाकात की और बताया कि उनसे मुलाकात और महाकुंभ में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की तारीफ की और सीएम योगी का आभार भी जताया था।
संबंधित विषय:
Published on:
26 Jan 2025 06:14 pm