
MNNIT : पीएचडी छात्रा का पीछा करने वाला प्रोफ़ेसर निलंबित ,बोर्ड ऑफ गवर्निंग ने लिया फैसला
प्रयागराज | मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी ) MNNIT की शोध छात्रा का पीछा करने वाले प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है। एमएनएनआईटी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है। बीते दिनों शोध छात्रा ने एक प्रोफेसर पर पीछा करने का आरोप लगाया था ।जिस पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ गवर्निंग की बैठक की गई। जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय के बादआरोपी प्रोफेसर को निलंबित किया गया। लेकिन सिर्फ निलंबन से ही प्रोफेसर की मुश्किलें कम होने नहीं जा रही।
एमएनएनआईटी (MNNIT ) में पीएचडी की छात्रा ने बीते साल 6 नवंबर को सिक्योरिटी हेड से शिकायत करते हुए आरोप लगाया था।आरोप में छात्रा ने एमएनएनआईटी के प्रोफेसर आरपी सिंह उसका पीछा करते हैं। लिखित शिकायत में छात्रा ने यह भी बताया था कि प्रोफेसर उसे फोन करते हैं उसे मैसेज करते हैं हॉस्टल के बाहर आकर उस पर नजर रखते हैं। शिकायत के बाद संस्थान ने इस मामले में जांच कमेटी गठित कर प्रोफेसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिस पर तीन दिनों में आरोपों पर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था।बता दें की छात्रा ने शिवकुटी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी ।
संस्थान द्वारा प्रोफेसर और शोध छात्रा से पूछताछ के बाद जांच कमेटी ने अंतिम रिपोर्ट निदेशक को दी गई। जिसके बाद निदेशक ने बीते दिनों बोर्ड ऑफ गवर्निंग की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की और प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया ।बताया जा रहा है कि निलंबित किए गए प्रोफेसर से संस्थान में सभी प्रशासनिक दायित्व प्रोजेक्ट भी वापस ले लिए गए। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड की बैठक में प्रोफेसर को निलंबित किया गया है। हालांकि केवल निलंबन कोई सजा नहीं है मामले में अभी जात चलेगी इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाए ।
Published on:
25 Jan 2020 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
